Barbie: जूही परमार के बाद मीरा राजपूत को भी पसंद नहीं आई 'Barbie', कहा- बॉलीवुड की बराबरी नहीं कर सकता हॉलीवुड

Last Updated 25 Jul 2023 04:02:20 PM IST

ग्रेटा गेरविग की फिल्म 'बार्बी' की पूरी दुनिया में धूम मची है। फिल्म को लेकर हिंदी सिनेमा के सितारे और टीवी एक्टर्स भी इस मूवी में काफी दिलचस्पी दिखा रहें हैं।


हाल ही में टीवी एक्टर्स जूही परमार और शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपुत भी इस फिल्म को देखा। जूही परमार और मीरा राजपुत दोनों ने फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया अच्छी नहीं दी।

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर (Mira Rajput Kapoor) ने हॉलीवुड सेंसेशनल मूवी 'बार्बी' देखने के बाद इसकी आलोचना की है।

मीरा राजपूत ने हॉलीवुड पर कटाक्ष करते हुए इंस्टाग्राम पर थिएटर स्क्रीन की तस्वीर साझा की है। कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि हॉलीवुड यह हॉलीवुड वो...खैर हॉलीवुड बॉलीवुड जैसा गाना और डांस नहीं कर सकता।



दरअसल, बॉलीवुड फिल्म अपने डांस और बेहतरीन गानों के लिए पॉपुलर है। वहीं, मीरा के पति और एक्टर शाहिद कपूर अपनी शानदार डांसिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं। 

वहीं इससे पहले टीवी स्टार जूही परमार ने भी बार्बी के कंटेंट पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि यह फिल्म बच्चों के लिए सही नहीं है।

बता दें कि जूही परमार अपनी 10 साल की बेटी के साथ यह फिल्म देखने गईं थी। फिल्म को लेकर जूही परमार ने लंबा चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया। इस मूवी के कंटेंट की जूही ने खूब आलोचना की।

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- डियर बार्बी मैं अपनी गलती को मानने से शुरू कर रही हूं। मैं अपनी दस साल की बेटी समायरा को तुम्हारी फिल्म दिखाने लेकर गई थी। बिना इस बारे में रिसर्च किए कि है यह पीजी 13 फिल्म है। फिल्म में 10 मिनट तक भाषा बहुत खराब थी और सेक्सुअल सीन भी दिखाए गए थे। आखिर में मैं परेशान होकर थिएटर से अपनी बेटी को बाहर लेकर निकल आई कि मैंने उसको ये क्या दिखा दिया है...।

'बार्बी' ग्रेटा गेरविग के निर्देशन में बनी फिल्म है। फैंटेसी मूवी में मार्गोट रॉबी और रयान गोसलिंग जैसे स्टार्स हैं।  21 जुलाई, 2023 को ये सिनेमाघरों में रिलीज हुई।  फिल्म भारत में अच्छा बिजनेस कर रही है। चार दिनों में इसने 21.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment