Project K Teaser: कल्कि भगवान बनकर धरती पर उतरे प्रभास, 'प्रोजेक्ट K' का धांसू टीजर रिलीज
प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘प्रोजेक्ट K’ खूब सुर्खियों में है और अब इस मूवी की पहली झलक टीजर के तौर पर सामने आ चुकी हैं।
![]() |
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर प्रोजेक्ट K (Project K) का पहला टीजर रीलिज कर दिया गया है।
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने प्रभास और अनुभवी अभिनेता कमल हासन की मौजूदगी में एसडीसीसी में इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की पहली झलक भी साझा की। हासन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। बड़े बजट वाली इस फिल्म में एक अहम भूमिका निभा रहे अमिताभ बच्चन ने वीडियो कॉल के जरिए इस कार्यक्रम में भाग लिया।
‘‘कल्कि 2898-एडी’’ एसडीसीसी में भाग लेने वाली पहली भारतीय फिल्म है।
गुरूवार को मेकर्स ने अमेरिका में हुए सैन डिएगो कॉमिक कॉन इवेंट में इस मूवी के रियल टाइटल की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी की। अब इस फिल्म का नाम 'प्रोजेक्ट के' नहीं बल्कि 'कल्कि 2898 एड' (Kalki 2898 AD)होगा।
20 जुलाई को अमेरिका के सैन डिएगो के कॉमिक-कॉन में प्रोजेक्ट K का टीजर लॉन्च किया गया था। और अब भारत में 21 जुलाई की सुबह इस फिल्म की पहली झलकी दिखाई।
नाग अश्विन की डायरेक्टेड इस फिल्म में विष्णु भगवान के मॉर्डन अवतार की कहानी को दिखाने की कोशिश की गई है। दीपिका, अमिताभ और प्रभास को युद्ध जैसी स्थिति में वॉरियर के रूप में दिखाया गया है, जो एक साइंस फिक्शन फिल्म है।
टीजर में सबसे पहले आम जनता को दुखों से परेशान दिखाया गया है। फिर भगवान विष्णु कल्कि का अवतार लेकर धरती पर उतरते हैं। आदिपुरुष में भगवान राम बनने के बाद अब प्रभास कल्कि अवतार में दिखने वाले हैं।
टीजर में अमिताभ बच्चन का लुक काफी खतरनाक हैं, यहां तक की एक झलक में बिग बी को पहचानना भी मुश्किल है. वहीं दीपिका पादुकोण हमेशा की तरह जाबांज खिलाड़ी बनी हैं.
बच्चन ने इस फिल्म का हिस्सा होने पर खुशी जतायी और कहा कि यह एक ‘‘असामान्य और रोमांचक’’ अनुभव था। उन्होंने कहा कि उन्हें एसडीसीसी के बारे में मालूम नहीं था और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने ‘‘मुझे इस अवसर की महत्ता के बारे में बताया।’’
कमल हासन ने कहा, ‘‘मैंने इस तरह की फिल्म बनाने की कोशिश की लेकिन छोटे तरीके से। ‘कल्कि 2989-एडी’ बड़े पैमाने पर है और मुझे इसका हिस्सा बनकर बहुत खुशी है।’’
यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। ’कल्कि’ एक साथ कई भाषाओं में आएगी।
देखें VIDEO
| Tweet![]() |