Film Medium Spicy on OTT: अवार्ड विनिंग मराठी सुपरहिट फिल्म मीडियम स्पाइसी हुई ओटीटी पर रिलीज

Last Updated 05 Jul 2023 03:17:06 PM IST

पिछले साल की बहुचर्चित मराठी फिल्मों में से एक रही फ़िल्म मीडियम स्पाइसी के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं। जी हाँ, निर्माता विधि कासलीवाल और लैंडमार्क फिल्म्स द्वारा निर्मित ये अवार्ड विनिंग फ़िल्म को मिल रहे लोगों का रिस्पांस को देखते हुए, इसे प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया हैं।


पिछले साल रिलीज़ हुई, एक बेमिसाल कहानी ,जो रिश्तों की जटिलताओं पर प्रकाश डालती है, जिसमें मुख्य भूमिकाओ में ललित प्रभाकर, साई तामलकर और पर्ना पेठे  ने शानदार अभिनय का प्रदर्शन किया हैं।

काफी वक्त से फैंस इस फ़िल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और उनका इंतजार आखिरकार इस प्राइम वीडियो रिलीज के साथ खत्म हुआ और अब इस मीडियम स्पाइसी के जायके को हर कोई घर पर बैठे-बैठे चख सकता हैं।

मीडियम स्पाइसी के अलावा निर्माता विधि कासलीवाल के शानदार प्रदर्शनों में 'विवाह',' एक विवाह.. ऐसा भी जिन फिल्मों को उन्होंने प्रतिभाशाली डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के साथ असिस्ट किया। साथ ही 'इसी लाइफ'  में जिस फ़िल्म को इन्होंने लिखा और निर्देशन भी किया हैं। इन्होंने खूबसूरत मराठी फिल्म 'ऐका सांगतो' को प्रोड्यूस करने के साथ-साथ सचिन कुंडलकर द्वारा निर्देशित वज़ंदर ,रिंगन', गच्ची और रेडु के अलावा श्रमिकों के जीवन पर प्रकाश डालने वाली डॉक्यूमेंट्री 'ब्लॉक बाय ब्लॉक ' का निर्माण भी किया हैं और भारत में वास्तुकला और इंजीनियरिंग प्रगति की खोज करने वाली कॉर्पोरेट फिल्म 'बिल्डिंग फॉर द फ्यूचर' जैसी उल्लेखनीय फिल्मों का निर्माण भी किया है और अब, मीडियम स्पाइसी के निर्माता के रूप में, वह उल्लेखनीय सिनेमाई अनुभव देने की अपनी विरासत को जारी रख रही हैं।

बहुत कम समय मे मीडियम स्पाइसी फ़िल्म, काफी  फेस्टिवल में जीत का स्वाद चख चुकी हैं।  यह फिल्म छह प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों का हिस्सा रह चुकी हैं और 19वें भारतीय फिल्म महोत्सव, स्टटगार्ट 2022 के साथ प्रतिस्पर्धा में भी थी।

मीडियम स्पाइसी को जर्मन स्टार ऑफ इंडिया अवार्ड, 20वें ढाका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, 2022, यूएस प्रीमियर 7वें डलास/फोर्ट वर्थ साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल, बॉलीवुड फेस्टिवल नॉर्वे 2021, 20वें पुणे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (पीआईएफएफ), फिल्मफेयर अवार्ड्स 2022 की नॉमिनेशन में सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला) नीना कुलकर्णी, सर्वश्रेष्ठ डायलॉग (इरावती कार्णिक), सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन (आशीष मेहता), सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर (सौरभ भालेराव), सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन (अनीता कुशवाह) अपना नाम दर्ज कर चुके हैं।

मीडियम स्पाइसी ने मटा सन्मान 2023 में भी जगह बनाई और सकाल प्रीमियर अवार्ड 2023 में  सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (परना पेठे), सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक (अभय जोधपुरकर), सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइनर (आशीष मेहता) और सर्वश्रेष्ठ डायलॉग (इरावती कार्णिक) नामांकित होने का गर्व प्राप्त किया। 

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (मोहित ताकलकर), सर्वश्रेष्ठ  अभिनेत्री, महिला (साई तामलकर) सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (ललित प्रभाकर), सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (सागर देशमुख), सर्वश्रेष्ठ कहानी (इरावती कार्णिक), सर्वश्रेष्ठ पटकथा (मोहित ताकालकर) के लिए प्रवाह पिक्चर पुरस्कार 2022  , सर्वश्रेष्ठ स्टारकास्ट निर्देशक (आशीष मेहता, रंजीत देसाई), सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन (अनीता कुशवाह) के अन्य पुरस्कारों के अलावा रिवर टू रिवर फ्लोरेंस इंडियन फिल्म फेस्टिवल में ये एक क्लोजिंग फिल्म रही हैं।

ओटीटी पर इसकी रिलीज के साथ, दर्शक भी काफी उत्साहित हैं अपने परिवार वालो के साथ फ़िल्म देखने के लिये। मोहित ताकालकर द्वारा निर्देशित, प्रतिभाशाली इरावती कार्णिक द्वारा लिखित, अनिरुद्ध नाग और कार्यकारी निर्माता के. आर महादेवन द्वारा विपणन के साथ, मीडियम स्पाइसी खूबसूरती से जीवन में संतुलन खोजने के बीच के रास्ते को दिखाता हैं , जो आपकी इच्छाओं और महत्वाकांछाओ को झकझोर देगा और उसे एक सही दिशा में मोड़कर एक बेहतर जीवन की दास्तान लिखेगा।  इस फिल्म को देखने से न चूकें, जो अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment