Veer Savarkar Biopic: वीर सावरकर का किरदार निभाने के लिए रणदीप हुड्डा ने घटाया 26 किलो वजन, मुंडवाया सिर

Last Updated 29 May 2023 12:03:38 PM IST

रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है।


रणदीप हुड्डा की अपकमिंग फिल्म वीर सावरकर का टीजर रिलीज हो चुका है। रणदीप हुड्डा की आगामी फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का टीजर रविवार को उनकी 140 वीं जयंती के अवसर पर रिलीज कर दिया गया।  फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' के टीजर में खूब पसंद किए जा रहे हैं।

इस फिल्म से रणदीप हुड्डा न केवल डायरेक्टर के रूप में नई शुरूआत कर रहें हैं बल्कि फिल्म में इस महत्वपूर्ण किरदार को निभाने के लिए उन्होंने 26 किलो वजन भी घटाया है। हाल ही में फिल्म के प्रोडयूसर आनंद पंडित ने खुलासा किया कि वीर सावरकर जैसा दिखने के लिए कैसे रणदीप हुड्डा ने अपना 26 किलो वजन कम किया।

रणदीप हुड्डा ने घटाया इतना किलो वजन
फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने बताया है कि कैसे रणदीप हुड्डा ने विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक में खुद को ढालने के लिए वजन घटाया है। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से वीर सावरकर को मानते आ रहे हैं। उनका कहना है कि वीर सावरकर राजनीति का शिकार हो गए और उन्हें उनका हक नहीं मिला। उन्होंने आगे कहा कि एक दिन, संदीप सिंह रणदीप हुड्डा के साथ उनके ऑफिस आए और कहा कि वीर सावरकर की बायोपिक बनाना चाहते हैं। साथ ही पूछा कि अगर उन्हें सही लगे को वह बतौर को-प्रोड्यूसर शामिल हो सकते हैं। फिल्म की परिकल्पना से प्रभावित होकर उन्होंने इसे बनाने का फैसला किया।

प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने यह भी बताया कि फिल्म विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक के लिए रणदीप हुड्डा ने अपना वजन कम किया है। उन्होंने कहा कि इस रोल के लिए उन्होंने 18 नहीं बल्कि 26 किलो वजन कम किया था, जब वह संदीप सिंह के साथ मेरे ऑफिस आए थे तब उनका वजन 86 किलो था। उन्होंने चार महीनों तक केवल एक खजूर और एक गिलास दूध पीकर अपना वजन कम किया था।
इतना ही नहीं उन्होंने वजन घटाने के साथ-साथ अपने बाल भी ठीक उसी हिस्से से मुंडवा लिए थे, जहां वीर सावरकर के बाल नहीं थे।

प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने कहा कि इस फिल्म में रणदीप ने कमाल का काम किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि फिल्म के रिलीज होने के बाद बहुत अधिक लोग वीर सावरकर के बारे में जानेंगे। वहीं , फिल्म की रिलीज डेट के बारे में उन्होंने कहा कि सितंबर में फिल्म को रिलीज करने की योजना हैं।

आनंद पंडित ने .यह भी बताया कि रणदीप हुड्डा ने कोई प्रोस्थेटिक यूज नहीं किया। फिल्म की शूटिंग महाबलेश्वर के पास के गांव में हुई।

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने वीर सावरकर के पोते से अनुमति ली थी, तो जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे पास आने से पहले रणदीप ने वीर सावरकर के पोते से इस मूवी के लिए इजाजत ली थी। लेकिन मुझे नहीं लगता कि परमिशन की जरूरत थी। क्योंकि सारी जानकारी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है। कल को अगर हम गांधी जी पर फिल्म बनाएं तो हमें परमिशन की जरूरत नहीं होगी।'

इस फिल्म में रणदीप हुड्डा के अलावा मार्क बेनिंगटन जैसे कई सितारे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

बता दें कि विनायक दामोदर सावरकर क्रांतिकारी होने के साथ-साथ समाज सुधारक, इतिहासकार और राजनेता भी थें, उन्हें समर्थक वीर सावरकर के नाम से पुकारते थे।  
 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment