शबाना आजमी संग काम करने पर प्रतीक बब्बर ने ये क्या बोल दिया! जानें

Last Updated 30 May 2023 12:52:57 PM IST

अभिनेता प्रतीक बब्बर जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी के साथ काम करते दिखाई देंगे।


उन्होंने कहा कि शबाना आजमी ने उनके पूरे करियर के दौरान उनका उत्साह बढ़ाया है। प्रतीक और शबाना आजमी शेफ विकास खन्ना की किताब 'इमेजिनरी रेन' पर आधारित फिल्म में साथ नजर आएंगे।

हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान शबाना भावुक हो गईं क्योंकि वह हमेशा से उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर करती हुईं आई हैं।

उन्होंने कहा, हां, हमने गुरुवार को यह स्क्रिप्ट पढ़ी थी। प्रतीक में बिल्कुल उनकी मां(स्मिता पाटिल) की छवि दिखाई देती है। बहुत ज्यादा समानता है। मुझे कई चीजें याद आ गई। प्रतीक के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।

अब उसी पर बात करते हुए, प्रतीक ने उनके साथ काम करने के लिए दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने साझा किया, शबाना मैम मेरे पूरे करियर में हमेशा बहुत उत्साहजनक रही हैं। मैंने अक्सर उनके साथ काम करने की इच्छा जताई है।

उन्होंने आगे कहा, मैं हमेशा से आशावादी था. यहां हम हैं. सिनेमा के ऐसे दिग्गज के साथ काम करना एक सम्मान और सौभाग्य की बात है. जिंदगी अप्रत्याशी और सुंदर तरीके से घूमकर आती है।
 

आईएननस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment