सलमान खान फिर हुए शर्टलेस, फैंस के लिए पूल की तस्वीर की शेयर
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने फैंस के लिए पूल से अपनी एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की है।
![]() |
खान की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दबंग खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमें वह स्विमिंग पूल में नजर आ रहे हैं। फोटो में सलमान खान की पीठ नजर आ रही है। खान ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, बैक टू लाइफ, बैक टू रियलिटी।
Back to life back to reality pic.twitter.com/WDUb8kRUu3
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 3, 2023
सलमान आए दिन अपने वर्कआउट रूटीन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में, उन्होंने जिम में अपने लेग डे से एक तस्वीर साझा की थी और इसे कैप्शन दिया था हालत खराब।
काम के मोर्चे पर सलमान की लेटेस्ट रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' है। इस फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, भूमिका चावला और वेंकटेश सहित कई अन्य कलाकार हैं।
सलमान खान अगली बार कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ 'टाइगर 3' में नजर आएंगे।
| Tweet![]() |