PICS: गौहर खान का हुआ बेबी शॉवर, पति जैद दरबार संग दिए रोमांटिक पोज

Last Updated 01 May 2023 11:59:11 AM IST

एक्ट्रेस गौहर खान के बेबी शॉवर का स्पेशल प्रोग्राम रविवार को बड़े ही शानदार से मनाया गया। गौहर के बेबी शॉवर के खास मौके पर तमाम सेलेब्स का जमावड़ा लगा।


PICS: गौहर ने बेबी शॉवर पर पति जैद संग दिए रोमांटिक पोज

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल गौहर खान और उनके पति जैद दरबार जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले है। उन्होंने हाल ही में अपने पति जैद दरबार के साथ बेबी शॉवर सेरेमनी सेलिब्रेट की, जिसके गई वीडियोज सामने आए हैं।

एक्ट्रेस गौहर और जैद इंडस्ट्री में फेमस हस्तियों में से एक हैं। यह जोड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। और अक्सर यह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी फोटो शेयर करते हैं।



इस समय गौहर खान अपने प्रेग्नेंसी पीरियड का लुत्फ उठा रही हैं।

गौहर ने सेलिब्रेट किया बेबी शॉवर सेरेमनी

गौहर खान और जैद दरबार ने 30 अप्रैल को बेबी शॉवर सेरेमनी की मेजबानी की।  गौहर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस फंक्शन की इनसाइड झलकियां शेयर की हैं। एक वीडियो में गौहर खान को अपने पति जैद दरबार के साथ डांस करते हुए देखा गया। अस दौरान दोनों काफी खुश नजर आ रहें हैं।  इस सेलिब्रेशन में कपल को केक काटते और फोटो खिंचवाते देखा गया।



इस खास दिन के लिए गौहर ने एक फ्लोरल प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस पहनी थी। अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दूसरी ओर, ज़ैद एक चेक शर्ट और सफेद जींस के साथ दिखे। यह जोड़ी शानदार लग रही थी और कैमरों के लिए पति जैद दरबार के साथ कई रोमांटिक पोज दिए हैं।



गौहर के ग्रैंड बेबी शॉवर में बॉलीवु़ड के कई सेलेब्स शामिल हुए। टीवी एक्ट्रेस माही विज से लेकर रोडिज फेम रघु राम  और उनके भाई राजीव लक्ष्मण भी अपनी फैमिली के साथ शामिल
हुए।

गौरतलब है कि 39 साल की एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी फेज को फैंस के साथ लगातार शेयर कर रही हैं। गौहर ने जैद से साल 2020 में शादी की थी। दोनों  के बीच 6-7 सालों का एज गैप भी है, लेकिन इसका उनके प्यार पर कोई असर नहीं पड़ा।

फैंस और शुभचिंतक सोशल मीडिया पर जल्द ही बनने वाले माता-पिता के लिए अपने प्यार और आशीर्वाद की बौछार कर रहे हैं।
 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment