Spacer
समय यूपी/उत्तराखंड एमपी/छत्तीसगढ़ बिहार/झारखंड राजस्थान आलमी समय

16 Mar 2023 03:48:28 PM IST
Last Updated : 16 Mar 2023 03:54:57 PM IST

विकिपीडिया पर बर्थडे की गलत तारीख दर्ज होने से भड़की कंगना रनौत, बोलीं- वामपंथियों ने वेबसाइट को हाईजैक किया

कंगना रनौत ने कहा है कि विकिपीडिया पूरी तरह से वामपंथियों के कब्जे में हैं। वामपंथियों ने विकिपीडिया वेबसाइट को पूरी तरह से हाइजैक कर लिया है।

अभिनेत्री कंगना रनौत ने दावा किया है कि सूचना-आधारित वेबसाइट विकिपीडिया को वामपंथियों ने पूरी तरह से हाइजैक कर लिया है। उनके बारे में दी गई जानकारी वेबसाइट पर गलत
है। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कहा कि उनका जन्मदिन 23 मार्च को पड़ता है न कि वेबसाइट पर दी गई तारीख जो बताती है कि यह 20 मार्च है।

अभिनेत्री ने लिखा: विकिपीडिया पूरी तरह से वामपंथियों द्वारा हाईजैक कर लिया गया है, मेरे बारे में अधिकांश जानकारी जैसे मेरा जन्मदिन या मेरी ऊंचाई या पृष्ठभूमि पूरी तरह से गलत है .. हम इसे कितना भी सुधारने की कोशिश करें, यह फिर से वैसे ही हो जाता है..

उन्होंने आगे कहा, कई रेडियो चैनल, फैन क्लब और शुभचिंतक 20 मार्च को जन्मदिन की बधाइयां भेजना शुरू कर देते हैं..

काम के मोर्चे पर, कंगना ने हाल ही में 'चंद्रमुखी 2' की शूटिंग पूरी की है। उनके पास 'इमरजेंसी', 'तेजस', 'मणिकर्णिका रिटन्सर्: द लीजेंड ऑफ दिद्दा' और 'द अवतार: सीता' भी हैं।


आईएएनएस
मुंबई
 

ताज़ा ख़बरें


लगातार अपडेट पाने के लिए हमारा पेज ज्वाइन करें
एवं ट्विटर पर फॉलो करें |
 


फ़ोटो गैलरी

 

172.31.21.212