डबल दिवाली : भारत की यादगार जीत पर खुशी से झूम उठा बॉलीवुड

Last Updated 24 Oct 2022 12:37:31 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रविवार को टी20 विश्व कप में पाकिस्तान पर दिवाली की पूर्व संध्या पर मिली रोमांचक जीत के लिए टीम इंडिया, खासकर विराट कोहली को बधाई देते हुए बॉलीवुड की कई पीढ़ियों ने मनाया उत्सव।


डबल दिवाली : भारत की यादगार जीत पर खुशी से झूम उठा बॉलीवुड

'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने देश का मिजाज व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'बधाई हो टीम इंडिया।'

फरहान अख्तर ने विराट कोहली की अपने निजी ताबीज को चूमते हुए एक तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, "ह्वाट। ए. बॉस। एटदरेट विराटकोहली यू एबसेल्यूट ब्यूटी।"

पूर्व मिस यूनिवर्स और 'आर्या' स्टार सुष्मिता सेन ने ट्वीट किया, "व्हाट ए गेम"।

गीतकार जावेद अख्तर ने ट्विटर पर लिखा कि आज कई लोगों ने क्या महसूस किया, "विराट, तुमको सात खून माफ, बहुत-बहुत धन्यवाद। जीते रहो।"

रितेश देशमुख ने एक ठेठ भारत प्रशंसक की तरह प्रतिक्रिया व्यक्त की, "आज तो हम विश्व कप ही जीत गए एट-आईएमवीकोहली जय हिंद (आज, हमने विश्व कप जीता है। जय हिंद)।"

विराट कोहली की 53 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी ने उन्हें देश का नाम बना दिया है।



मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की ओर से निर्धारित 160 रनों के लक्ष्य का पीछा भारत कर रही थी। द मेन इन ब्लू ने स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 40 रन बनाकर चार विकेट गंवाए। इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने 113 रन की साझेदारी की।

मैच के बाद भावुक हुए विराट ने इस पारी को अपने टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी बताया।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment