Cannes Film Festival: कांन फिल्म महोत्सव का आगाज, बॉलीवुड सितारों ने बिखेरा जलवा, देखें तस्वीरें

Last Updated 18 May 2022 01:07:18 PM IST

फ्रांस में कल रंगारंग अंदाज में कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हुआ। दुनिया के इस भव्यतम फिल्म समारोह में भारत की मौजूदगी भी नजर आई।


केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की अगुवाई में परंपरागत पोशाक में भारत का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर मौजूद था।

कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने वाले भारतीय दल में अनुराग ठाकुर के अलावा एआर रहमान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नयनतारा, पूजा हेगड़े, प्रसून जोशी, आर माधवन, रिकी केज, शेखर कपूर, तमन्ना भाटिया, वाणी त्रिपाठी और लोक गायक मामे खान शामिल हैं।

कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण भी भारत की जोरदार मौजूदगी पेश कर रही है। कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दीपिका सुनहरे और काले रंग की साड़ी में नजर आईं। दीपिका यहां जूरी का हिस्सा हैं।

व्हाइट रफल गाउन पहनकर उर्वशी रौतेला ने कान में किया ड्रीम डेब्यू

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने 75वें वार्षिक कान फिल्म फेस्टिवल में व्हाइट रफल गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर ड्रीम डेब्यू किया है।



उर्वशी ने टोनी वार्ड कॉउचर द्वारा डिजाइन किए गए शानदार गाउन की एक झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की। एक्ट्रेस फोटो में लॉन्ग ट्रेल के साथ व्हाइट ऑफ शोल्डर रफल गाउन पहने नजर आईं।

तस्वीर के साथ उर्वशी ने लिखा, कान फिल्म फेस्टिवल 2022। ड्रीम डेब्यू। थैंक यू यूनिवर्स।

तमन्ना भाटिया ने ब्लैक एंड व्हाइट बॉल गाउन में शानदार शुरुआत की
तमन्ना भाटिया का इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में यादगार डेब्यू करना तय है।

अभिनेत्री ने एक शानदार ब्लैक एंड व्हाइट गौरी और नैनिका ड्रेस में रेड कार्पेट पर अपना ध्यान आकर्षित किया। बाहुबली स्टार बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

तमन्ना ने इंस्टाग्राम पर अपने लुक की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “कान्स 2022।” मलाइका अरोड़ा सहित कई लोगों ने इस लुक को पसंद किया।

कमल हासन के साथ मुस्कुराते हुए नजर आए एआर रहमान

75वें कान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत होते ही ऑस्कर विजेता-संगीतकार ए।आर। रहमान ने सुपरस्टार कमल हासन के साथ एक तस्वीर साझा की, जो फ्रेंच रिवेयरा में फेस्टिवल में शामिल हो रहे हैं। रहमान ने इंस्टाग्राम पर हासन के साथ एक सेल्फी साझा की, जो फेस्टिवल में अपनी फिल्म 'विक्रम' का ट्रेलर लॉन्च करेंगे।



तस्वीर में रहमान और कमल बेहद हैंडसम लग रहे है। जहां संगीतकार रहमान ब्लैक सूट के साथ ब्लैक चश्मे में नजर आए, वहीं कमल प्रिंटिड कोट में नजर आए।

काला सूट पहने अभिनेता माधवन ने बिखेरा जलवा

बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन 75वें कान फिल्म समारोह में अपनी उपस्थिति र्दज कराने पहुचे। इस दौरान एक्टर ने मनीष मल्होत्रा के द्वारा डिजाइन किया हुआ बेहद प्यारा काला सूट पहन रखा था। माधवन फिल्म समारोह में शामिल हो रहे हैं क्योंकि उनकी फिल्म 'रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट' का यहां वल्र्ड प्रीमियर होगा।

रेड कार्पेट के लिए, माधवन ने क्लासिक क्रिस्प व्हाइट शर्ट और बो टाई के साथ कॉलर पर सेक्विन के साथ एक टक्स चुना, इसके साथ ही एक्टर ने सनग्लासेज से अपने लुक को पूरा किया।



माधवन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुई कैप्शन में लिखा, "केवल मनीष मल्होत्रा ही आपके खास दिन को और खास, यादगार बना सकते हैं। मुझे अपने बारे में इतना अच्छा महसूस कराने के लिए धन्यवाद। आप लोगों की वजह से मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया। धन्यवाद"

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment