दुनिया का 'कंटेंट हब' बन रहा भारत : अनुराग ठाकुर
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में मार्श दूू फिल्म्स में एक स्टार-स्टडेड प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
![]() दुनिया का 'कंटेंट हब' बन रहा भारत : अनुराग ठाकुर |
उन्होंने भारत को 'दुनिया का कंटेंट हब' और वैश्विक फिल्म निर्माताओं के लिए पसंदीदा 'पोस्ट प्रोडक्शन हब' करार दिया। अनुराग ठाकुर ने भारतीय सिनेमा की दुनिया की मशहूर हस्तियों के साथ कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक किया। इन हस्तियों में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आर. माधवन, संगीतकार ए.आर. रहमान, फिल्म निर्माता शेखर कपूर और प्रसिद्ध गीतकार और सेंसर बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी शामिल थे। मंत्री ने इस सम्मान को भारत के लिए 'ऐतिहासिक क्षण' बताया।
माधवन की फिल्म 'रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट' फेस्टिवल के लिए चुनी गई। भारतीय प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में दो बार के ग्रैमी विजेता रिकी केज के साथ-साथ साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया और अदिति राव हैदरी शामिल रही।
इससे पहले मंगलवार को मंत्री अनुराग ठाकुर ने मोशन पिक्च र्स एसोसिएशन (एमपीए) के अध्यक्ष और सीईओ चार्ल्स रिवकिन से मुलाकात की थी। आपको बता दें कि चार्ल्स रिवकिन अमेरिकी फिल्म स्टूडियो का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह फ्रांस में पूर्व अमेरिकी राजदूत भी हैं।
'वैराइटी' के अनुसार, फेस्टिवल में मेन फीचर फिल्म कॉम्पिटिशन के लिए जूरी में दीपिका पादुकोण शामिल हैं। रहमान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'ले मस्क' का मंगलवार को कान्स एक्सआर कार्यक्रम में प्रीमियर हुआ।
शौनक सेन की सनडांस ग्रैंड जूरी पुरस्कार विजेता डॉक्यूमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीथ्स' एक स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखाई जा रही है। सत्यजीत रे की 'प्रतिडवंडी' (1970) को फेस्टिवल के कान्स क्लासिक्स सेक्शन में दिखाया जाएगा।
| Tweet![]() |