ऋतिक रोशन का 48वां जन्मदिन आज, शेयर किया विक्रम वेधा' का फर्स्ट लुक

Last Updated 10 Jan 2022 11:46:17 AM IST

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने सोमवार को अपने 48वें जन्मदिन पर अपकमिंग फिल्म 'विक्रम वेधा' से अपने वेधा लुक को रिलीज कर दिया है।


ऋतिक रोशन ने 'विक्रम वेधा' का फर्स्ट लुक शेयर किया

ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर अपने लुक का खुलासा किया। खून से लथपथ अभिनेता बढ़ी दाढ़ी और मूंछों के साथ डार्क लुक में नजर आ रहे है।

उन्होंने छवि को कैप्शन दिया, 'वेधा', जिसे वर्तमान में फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

फिल्म में ऋतिक और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं, जबकि राधिका आप्टे महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। पुष्कर और गायत्री लेखक और निर्देशक हैं।

इसकी आरिजनल तमिल ब्लॉकबस्टर में आर. माधवन और विजय सेतुपति ने अभिनय किया है।

'विक्रम वेधा' गुलशन कुमार, टी-सीरीज फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा फ्राइडे फिल्मवर्क्‍स और वाईनॉट स्टूडियोज प्रोडक्शन के सहयोग से प्रस्तुत की जा रही है।

यह फिल्म पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्देशित और एस शशिकांत और भूषण कुमार द्वारा निर्मित है।

'विक्रम वेधा' 30 सितंबर को दुनियाभर में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
 

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment