कैटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में करेंगे शादी, होटल में हुई बुकिंग

Last Updated 12 Nov 2021 04:23:01 PM IST

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंस फोर्ट होटल में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं।


शादी का जश्न 7-12 दिसंबर तक चलेगा और शादी के लिए होटल में बुकिंग हो चुकी है। हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है।

वीआईपी वेडिंग के आयोजन के लिए कई इवेंट कंपनियां मिलकर काम करेंगी। अधिकारियों ने पुष्टि की कि अलग-अलग आयोजनों के लिए अलग-अलग कंपनियों को काम पर रखा जा रहा है।

इन इवेंट कंपनियों ने अपना काम जोर शोर से शुरु भी कर दिया है।

वहीं कैटरीना और विक्की कौशल की टीम भी शादी की तैयारियों में जुट गई है।

स्थिति का जायजा लेने के लिए मंगलवार को 10 सदस्यीय टीम सिक्स सेंस बड़वारा किला पहुंची थी।

होटल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक टीम ने शादी से जुड़े सभी इंतजामों पर नजर बनाए रखी है। टीम ने बरात आने से लेकर मेहंदी, हल्दी तक के डेकोर के इंतजाम देखे है।

हालांकि अभी शादी के कार्यक्रमों की घोषणा नहीं की गई है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment