लव सॉन्ग का कोई मौसम नहीं होता: अरिजीत सिंह

Last Updated 12 Nov 2021 02:13:12 PM IST

आगामी फिल्म 'कैश' में गायक और संगीतकार अरिजीत सिंह नवीनतम ट्रैक 'तेरा हुआ' एक रोमांटिक सॉन्ग है। अरिजीत सिंह का कहना है कि प्रेम गीतों का कोई मौसम नहीं होता है।


अरिजीत सिंह (फाइल फोटो)

अमोल पाराशर और स्मृति कालरा की विशेषता वाला ट्रैक शुक्रवार को रिलीज हो गया है।

संगीतकार अकुल ने कहा कि उनकी रचना प्यार और देखभाल की भावनाओं को सामने लाती है।

उनका कहना है कि 'तेरा हुआ' को ऐसे शब्दों से सजाया गया है जो एक प्रेमी के संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण ²ष्टिकोण को सामने लाने की कोशिश करते हैं। मुझे यकीन है कि दर्शक इस गीत का उतना ही आनंद लेंगे जितना मैंने रचना करते समय लिया है।

'कैश' ऋषभ सेठ द्वारा निर्देशित और विशेष भट्ट द्वारा निर्मित है।

यह विमुद्रीकरण के मुद्दे पर आधारित है। इसमें अमोल पाराशर और स्मृति कालरा मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही आउट हो चुका है। फिल्म 19 नवंबर को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment