अक्षय की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का नाम बदलकर हुआ 'लक्ष्मी'

Last Updated 29 Oct 2020 06:29:00 PM IST

अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का नाम बदलकर 'लक्ष्मी' कर दिया गया है। यह फैसला सेंसर बोर्ड की सलाह पर किया गया है।


अक्षय कुमार के साथ-साथ फिल्म के को-प्रोड्यूसर शबीना खान और तुषार कपूर ने एक राय होकर फिल्म का नाम बदलने का फैसला किया।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी पुष्टि की है।

फिल्म को राघव लॉरेंस ने निर्देशित किया है।

रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान स्थित एक संगठन-श्री राजपूत कर्णी सेना ने यह कहते हुए फिल्म के नाम पर आपत्ति जताई थी कि फिल्म का यह नाम देवी लक्ष्मी का अपमान करता है और इससे भावनाएं आहत हो रही हैं। इसे लेकर फिल्म बनाने वालों को संगठन की ओर से एक कानूनी नोटिस भी दिया गया था।

इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में अक्षय के अलावा कियारा आडवाणी ने काम किया है। यह तमिल फिल्म मुमी 2 : कंचना का रीमेक है।

फिल्म को 9 नवम्बर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होना है।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment