निया शर्मा का हैंडबैग उनकी कार से चोरी, मुंबई पुलिस से मांगी मदद
Last Updated 29 Oct 2020 09:32:16 AM IST
टेलीविजन अभिनेत्री निया शर्मा का हैंडबैग बुधवार को शहर के लोअर परेल इलाके में उनकी कार से चोरी हो गया।
![]() अभिनेत्री निया शर्मा (फाइल फोटो) |
'नागिन' अभिनेत्री ने अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट के माध्यम से मुंबई पुलिस से मदद की अपील की।
उन्होंने लिखा, "मुंबई पुलिस सेनापति बापट मार्ग सिग्नल लवर परेल में मेरा हैंडबैग किसी ने कार से गायब कर दिया। कृपया मदद करें।"
निया के ट्वीट पर मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल से जवाब दिया गया कि अपना नम्बर मैसेज कर दें।
निया ने त्वरित जवाब देने के लिए मुंबई पुलिस का शुक्रिया अदा किया।
Thank you for a quick response https://t.co/oh8pGJO9AG
— NIA SHARMA (@Theniasharma) October 28, 2020
| Tweet![]() |