फैशन वीक में कार्तिक आर्यन शाही अंदाज में नजर आए

Last Updated 21 Oct 2020 04:39:24 PM IST

कार्तिक ने वर्चुअल लॅक्मे फैशन वीक के लिए कैमरे का सामना किया, जिसमें वह सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए शो स्टॉपर बने।


कार्तिक आर्यन

मल्होत्रा ने मिजवान फाउंडेशन के साथ मिलकर अपने नवीनतम ब्राइडल कलेक्शन 'रूहानियत' को एक कॉउचर फिल्म के माध्यम से प्रस्तुत किया।

कार्तिक ने इस शो के दौरान बहुत ही बेहतरीन डिजाइनर क्रीम कलर की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं, वहीं इसके साथ एक डिजाइनर शॉल को भी मैच किया है।

अभिनेता ने कहा कि लॉकडाउन के सात महीनों बाद पहली बार शूट किया। मुझे खुशी है कि यह मिजवां वेल्फेयर सोसाइटी के लिए है, जो फीमेल आर्टिसंस को बढ़ावा देती है। मैं इस पहल के लिए अपना पूर्ण समर्थन दिखाना चाहता हूं।

लॅक्मे फैशन वीक की शुरुआत मनीष मल्होत्रा के रूहानियत शो से हुई।

इस बार लॅक्मे फैशन वीक वर्चुअल आयोजित किया जा रहा है। अभिनेता इससे पहले दो बार मनीष मल्होत्रा के लिए वॉक कर चुके हैं। वहीं एक बार वो करीना कपूर खान के साथ शो में नजर आए थे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment