खुशी है कि कैंसर के खिलाफ जंग जीत चुका हूं : संजय दत्त

Last Updated 21 Oct 2020 05:48:48 PM IST

अभिनेता संजय दत्त ने बुधवार को कहा कि वह कैंसर के खिलाफ जंग ‘जीत’ गए है। इस सफर में लगातार समर्थन के लिए अपने प्रशंसकों और शुभकामना प्रकट करने वालों का उन्होंने शुक्रिया भी अदा किया।


अभिनेता संजय दत्त

अभिनेता संजय दत्त (61) ने अपने बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर ट्विटर पर यह जानकारी साझा की । संजय दत्त के बच्चे शाहरान और इकरा बुधवार को 10 साल के हो गए।       
संजय दत्त ने लिखा है, ‘‘पिछले कुछ सप्ताह मेरे परिवार और मेरे लिए काफी मुश्किलों भरे थे । लेकिन यह जरूर कहना चाहूंगा कि ईर अपने सबसे मजबूत योद्धा को कठिन लड़ाई के लिए भेजता है। आज अपने बच्चों के जन्मदिन पर मैं इस जंग में विजयी होने पर खुश हूं और यह सबसे बेहतर तोहफा है, जो मैं उन्हें दे सकता हूं । ’’          
कुछ दिनों पहले परिवार से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया था कि कैंसर के लिए चिकित्सा उपचार का अभिनेता पर अच्छा असर पड़ा। संजय दत्त के फेफड़े के कैंसर से जूझने की अटकलों के बीच अगस्त में अभिनेता ने घोषणा की थी कि वह इलाज के लिए पेशेवराना प्रतिबद्धताओं से विराम लेंगे। दत्त ने अपने बयान में लगातार साथ देने के लिए परिवार और दोस्तों का शुक्रिया अदा किया ।       

उन्होंने कहा, ‘‘आपके सहयोग और समर्थन के बिना यह मुमकिन नहीं था। मैं अपने परिवार, दोस्तों और सभी प्रशंसकों का आभारी हूं जो इस मुश्किल वक्त में हमारे साथ मजबूती से खड़े रहे। आपके प्यार, आशीर्वाद के लिए धन्यवाद ।’’      

एक अस्पताल में इलाज करवाने वाले संजय दत्त ने डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों का भी आभार प्रकट किया । उन्होंने कहा, ‘‘विशेष रूप से मैं डॉ. सेवंती और डॉक्टरों, नसरें तथा चिकित्साकर्मियों की उस टीम का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने पिछले कुछ सप्ताह में अच्छे से मेरी देखरेख की। उनसभी का शुक्रिया। ’’      

चर्चित हेयरस्टायलिस्ट आलिम हकीम द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में अभिनेता ने पिछले सप्ताह पहली बार कैंसर के उपचार के बारे में बताया था ।       

अभिनेता पिछले दिनों ‘सड़क 2’ में नजर आए थे। वह नवंबर में ‘केजीएफ: चेप्टर 2’’ की शूटिंग की तैयारी शुरू करेंगे।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment