अनुराग कश्यप ने पुलिस के सामने बोला झूठ, लाइ डिटेक्टर टेस्ट हो: पायल घोष

Last Updated 02 Oct 2020 04:59:35 PM IST

अभिनेत्री पायल घोष ने शुक्रवार को कहा कि अनुराग कश्यप ने उनके खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर अपना बयान देते हुए पुलिस के सामने झूठ बोला है।


अनुराग कश्यप, पायल घोष (फाइल फोटो)

पायल उनका लाइ डिटेक्टर, पॉलीग्राफी टेस्ट और नार्को एनालिसिस कराना चाहती है।

मालूम हो कि पायल ने हैशटैगमीटू अभियान के तहत अनुराग पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।

शुक्रवार को अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए और बेटी बचाओ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए पायल ने अपने सत्यापित अकांउट से ट्वीट किया, "मिस्टर कश्यप ने पुलिस के सामने दिए अपने बयान में झूठ बोला है। सच का पता लगाने के लिए मेरे वकील अनुराग कश्यप का नार्को एनालिसिस, लाइ डिटेक्टर और पॉलिग्राफ टेस्ट कराए जाने की एप्लीकेशन देंगे। न्याय पाने के लिए आज पुलिस थाने में एप्लीकेशन दी जाएगी।"

कश्यप गुरुवार को वर्सोवा पुलिस के समक्ष उपस्थित हुए जहां उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया है।

फिल्म निर्माता की वकील प्रियंका खिमानी ने एक बयान में कहा, "मिस्टर कश्यप ने स्पष्ट रूप से ऐसी किसी भी घटना के कभी होने से इनकार किया है और उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों से भी इनकार किया है।"

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment