मास्क के लिए फंड जुटाने में आगे आए सितारे

Last Updated 03 Oct 2020 02:50:36 AM IST

कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, सोनू सूद, जान्हवी कपूर, अलाया एफ, सोहा अली खान, नेहा कक्कड़ और शान जैसे सितारें कोविड से प्रभावित मरीजों को सहायता देने के मद्देनजर एक ऑनलाइन फंडराइजर कैम्पेन के लिए साथ आए हैं।


सोनू सूद

मास्क के लिए फंड जुटाने के इस अभियान का उद्देश्य समाज के पिछड़े वर्गों और कोविड-19 के फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए दस लाख मास्क जुटाना है और इन्हें दान में देकर उन्हें लाभ पहुंचाना है। इसे 'मिशन : 1 मिलियन मास्क' का नाम दिया गया है।

इस पहल में ये सभी मशहूर हस्ती महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ आगे आए हैं।

सोनू ने इस पर कहा, "एक ऐसे अभियान में शामिल होने का अनुभव असाधारण है, जिसमें दस लाख मास्क दान में दिए जाएंगे। यह एक रिमांइडर है कि किस तरह से कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए इस तरह के बेहतरीन प्रयासों को किया जाना समय की मांग है।"

इस अभियान को अंजाम देने के लिए स्टार्ट-अप एंटरप्राइज क्रिएटिव आइडिया ने गिव इंडिया सहित कई एनजीओ संग साझेदारी की है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment