नेपोटिज्म पर बेकार में इतनी चर्चा हो रही है : अनुभव सिन्हा

Last Updated 15 Sep 2020 03:43:14 PM IST

फिल्मकार अनुभव सिन्हा का मानना है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद के मुद्दे को जरूरत से कहीं ज्यादा तूल दिया जा रहा है।


फिल्मकार अनुभव सिन्हा(फाइल फोटो)

सिन्हा ने बताया, "नेपोटिज्म पर चर्चा जरूरत से ज्यादा है। यह हर कहीं मौजूद है और मैं ऐसा पहले दिन से कहता आ रहा हूं। कुछ ज्यादा ही इस पर बातें हो रही हैं।"

उन्होंने फेवरटिज्म के मुद्दे पर भी बात कीं और यह भी कहा कि हाल ही में उत्पन्न हुए शब्द 'मूवी माफिया' से बहुत ज्यादा अवगत नहीं रहे हैं।

फिल्म 'थप्पड़' के निर्देशक आगे कहते हैं, "माफियाओं की बात करूं, तो इंडस्ट्री के परिप्रेक्ष्य में मैंने इस शब्द को ज्यादा नहीं सुना है। हां, फेवरटिज्म और बुली करना इस इंडस्ट्री में मौजूद है और ऐसा हर कहीं होता है, लेकिन हमें अपने साथी कलाकारों के बारे में अधिक ध्यान बरतने की आवश्यकता है। हमें एक-दूसरे का ख्याल रखना है और दोस्ताना पूर्ण ढंग से काम करना है।"

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment