पढ़े-लिखे लोग इस धरती पर सबसे ज्यादा गंदगी कर रहे : जूही चावला

Last Updated 02 Jul 2020 11:31:26 AM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह इस प्लेटफार्म के जरिए बेबाकी से अपनी राय रखती रहती हैं। अभिनेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने पढ़े-लिखे लोगों पर निशाना साधा है।


बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला

जूही ने ट्विटर पर प्लास्टिक में की गई पैक सब्जियों के तीन डिब्बों की एक तस्वीर साझा की।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "और इस तरह मेरी सब्जियों की घर पर डिलिवरी हुई है। प्लास्टिक में डूबी हुई। पढ़े-लिखे लोग इस धरती पर सबसे ज्यादा गंदगी मचा रहे हैं। पता नहीं हंसूं या रोऊं।"


मई में, जूही चल रहे लॉकडाउन के दौरान किसानों की मदद के लिए आगे आई थीं।

जूही के पास मुंबई के बाहरी इलाके में एक खानदानी खेत है, जहां विशेषज्ञों की एक टीम जैविक खेती करती है। जूही ने अब इस मौसम में चावल उगाने के लिए भूमिहीन किसानों के लिए इसे खोल दिया है।
 

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment