जब इस कारण फिल्म से बाहर कर दी गई थी प्रियंका

Last Updated 01 Jul 2020 12:54:00 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) के कारण वह एक बार फिल्म से बाहर कर दी गई थी।


बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा(फाइल फोटो)

सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद सोशल मीडिया पर अलग अलग मुद्दों पर बहस छिड़ी हुई है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग समेत आम यूजर्स नेपोटिज्म, आउटसाइडर्स-इनसाइडर्स को लेकर बहस कर रहे हैं। इस बीच प्रियंका ने भी इस मामले में अपनी राय रखी है।

प्रियंका चोपड़ा ने नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा कि इसके कारण वह एक फिल्म से बाहर हो गई थीं, जिसे लेकर वह काफी रोई भी थीं।

प्रियंका चोपड़ा ने कहा ‘हर तरह की चीजें यहां मौजूद हैं। एक ऐसे परिवार में जन्म लेना जिसकी विरासत है, गलत नहीं है। स्टार किड्स पर परिवार के नाम पर जीने का दबाव होता है। हर स्टार की अपनी व्यक्तिगत यात्रा होती है। मेरे समय में, मैंने काफी कुछ झेला है। मैं एक फिल्म से बाहर कर दी गई थी, क्योंकि निमार्ता ने मेरी जगह किसी और की सिफारिश की थी। मैं रोई थी और आगे बढ़ गई थी। आखिरकार जो लोग सफलता की कहानियों के लिए होते हैं, वे सभी बाधाओं के बावजूद भी बन जाते हैं।’

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment