खुद को 'वॉटर बेबी' कहती हैं श्रुति हासन

Last Updated 27 Jun 2020 07:54:00 PM IST

अभिनेत्री श्रुति हासन खुद को 'वॉटर बेबी' कहती हैं। दिग्गज अभिनेता कमल हासन की बेटी श्रुति ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कीं, जो उनके अंडरवॉटर फोटोशूट की है।


अभिनेत्री श्रुति हासन

तस्वीर के साथ अभिनेत्री कैप्शन में लिखती हैं, वॉटर बेबी हैशटैगथ्रोबैक।

श्रुति ने अपने चेहरे की भी एक तस्वीर साझा कीं, जिसमें वह अपने आंख में मौजूद दो बर्थ मार्क्‍स को दिखाती नजर आईं और इसी के साथ उन्होंने लोगों से इस बात की भी अपील कीं कि हर उन चीज को सेलिब्रेट करें, जिनसे वे बनते हैं।

श्रुति ने लिखा, "हां, ये मेरी आंख में मौजूद बर्थ मार्क्‍स हैं - नहीं, इस पर कोई अजीब प्रतिक्रिया देने लायक यह कोई चीज नहीं है, नहीं यह कोई बीमारी नहीं है, ये झइयों की तरह हल्के और गहरे होते रहते हैं - हां यह बहुत आम है - हां ये मुझमें सालों से हैं और मुझे लगता है कि ये बेहद खास है और हां आपको हर चीज सेलिब्रेट करनी चाहिए जो आपको आप बनाते हैं।"

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment