रणवीर ने अब तक पूरा नहीं किया दीपिका से किया यह वादा

Last Updated 26 May 2020 12:26:52 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि उन्होंने दीपिका पादुकोण से शादी के समय एक वादा किया था जिसे उन्होंने अब तक पूरा नहीं किया है।


रणवीर सिंह को काफी केयरिंग हजबैंड माना जाता है। रणवीर ने हाल में बताया है कि उन्होंने दीपिका से किया अपना एक शादी से पहले का वादा आज तक नहीं निभाया है।
रणवीर ने इंस्टाग्राम चैट में इस बात का खुलासा किया।

उन्होंने कहा, “मैं दीपिका और उनके परिवार के लोगों को इंप्रेस करने के लिए डींगे मारा करता था कि मैं बहुत अच्छा बटर चिकन बनाता हूं। मैं ये भी कहता था कि जब मैं यूएस में

यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता था तो पूरे शहर में सबसे अच्छा बटर चिकन बनाता था और भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोग भी मेरे दरवाजे पर चिकन खाने के लिए खड़े रहते थे।”

रणवीर ने दीपिका और उनके परिवार को अपने हाथ का बटर चिकन खिलाने का वायदा पूरा नहीं किया।

उन्होंने कहा, “मैंने चिकन तो खिलाया लेकिन इसमें चीटिंग की थी। मैंने उसे रेडीमेड मिक्स डालकर तैयार किया था। मैंने सोचा कि यदि आप रेडीमेड का पैकेट यूज भी करते हैं तो कोई ध्यान नहीं देता, फिर मेरे पास और कोई रास्ता ही नहीं था क्योंकि मुझे तो केवल अंडा बनाना आता है।”

भले ही रणवीर को कुकिंग न आती हो लेकिन उन्होंने बताया कि दीपिका को कुकिंग काफी पसंद है।

उन्होंने कहा, “दीपिका को कुकिंग का शौक है और वह इस काम में मुझसे काफी बेहतर हैं। इसलिए मैं उनके साथ किचन में मदद करता हूं। लॉकडाउन पीरियड में जब भी वह मेरे लिए थाई फूड बनाती हैं तो मैं उनकी किचन में हेल्प करता हूं।”

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment