यूपी के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव की बायोपिक का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज़

Last Updated 21 Apr 2020 04:29:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बायोपिक फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।


बॉलीवुड में राजनेताओं पर आधारित बायोपिक फिल्मों का चलन जोरो पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिव सेना सुप्रीमो बाला साहब ठाकरे और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बायोपिक बनायी जा रही है।

फ़िल्म का शीर्षक है “मैं मुलायम सिंह यादव। फ़िल्म का मोशन पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म 14 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। फ़िल्म का निर्माण मीना संठी मंडल ने किया है, जबकि निर्देशन सुवेंदु राज घोष का है। फ़िल्म में अमित सेठी, मुलायम सिंह यादव के रोल में दिखायी देंगे।

फिल्म मेकर्स का दावा है कि उनकी फिल्म उत्तर प्रदेश की डर्टी पॉलिटिक्स और नेताजी के संघर्ष को बड़े पर्दे पर पेश करेगी, जिसमें उन्होंने एक किसान पुत्र से प्रदेश के मुख्यमंत्री तक का सफ़र तय किया था।

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment