'रामायण' पर बन रहे मीम्स, यूजर्स ले रहे मजे

Last Updated 01 Apr 2020 12:33:40 PM IST

कोरोनावायरस से जंग को जीतने के लिए सरकार की ओर से देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया और इस बीच दूरदर्शन ने भी अस्सी के दशक में अपने मशहूर सीरियल 'रामायण' को फिर प्रसारित किए जाने का फैसला लिया। जहां इससे कई लोगों को बीतें दिनों की याद आई, तो कुछ इसके खुलकर मजे भी ले रहे हैं।


सोशल मीडिया पर इस मशहूर कार्यक्रम को दिखाए जाने के बाद मीम्स बनाने का सिलसिला जारी रहा। मंगलवार की सुबह से ट्विटर पर 'रामायण' के दो मशहूर महिला पात्र रानी कैकेयी और उनकी नौकरानी मंथरा ट्रेंड करती रहीं।

एक यूजर ने लिखा, "आज रामायण के एपिसोड से मैंने जो सीखा, वह कुछ इस प्रकार है : जैसे कूटनीति वाले लोगों से दूर रहें नहीं तो आपके अपनों को आप खुद वनवास दोगे। हैशटैगरामायणऑनडीडीनेशनल।"



एक ने लिखा, "मैंने हमेशा हनुमान और लक्ष्मण जैसा सच्चा मित्र चाहा, लेकिन मुझे मंथरा और विभीषण मिले। हैशटैगरामायण।"

कुछ ने तो अभिनेत्री स्वरा भास्कर की तुलना मंथरा से करते हुए उन्हें 'आज के जमाने की मंथरा' कहना तक शुरू कर दिया।



'रामायण' और 'महाभारत' से सीख लेते हुए एक दर्शक ने ट्वीट करते हुए लिखा, "31 मार्च सुबह नौ और दोपहर बारह बजे हैशटैगरामायण-नकारात्मक लोग/शब्द/विचार को दूर रखा जाना चाहिए मंथरा के जैसे, अन्यथा कैकेयी की तरह आप अपने ही परिवार को तबाह कर देंगे..हैशटैगमहाभारत-किस्मत लिखी होती है, लेकिन इंसान को मेहनत करने की आवश्यकता भी है।"


 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment