कंगना ने 'थलाइवी' के लिए बढ़ाया था वजन, अब 2 महीने में कम करेंगी 20 किलो

Last Updated 06 Mar 2020 12:17:29 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि उन्हें दो महीने में अपनी आने वाली फिल्मों के लिये 20 किलो वजन घटाना होगा।


बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (फाइळ फोटो)

कंगना रनौत ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक मूवी ‘थलाइवी’ के लिए वजन बढ़ाया है। अब उनकी आगामी मूवीज ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ के लिए उन्हें वजन घटाना होगा। कंगना ने इसका खुलासा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर किया है।

इस वीडियो में कंगना अपने ट्रेनर योगेश से परिचय करवाती देखी जा सकती हैं। वह योगेश से कहती हैं कि लगता है मेरा वजन 52 किलोग्राम है और‘थलाइवी’के लिए 10 किलो अतिरिक्त वजन बढ़ाया है। ऐसा कहने के बाद जब एक्ट्रेस मशीन पर वेट मापती हैं, तो उनका वजन 73 किलोग्राम सामने आता है। इस पर कंगना चौंक जाती हैं। फिर वह ट्रेनर से कहती हैं,‘क्या मैं‘तेजस’और‘धाकड़’के लिए वजन कम कर पाउंगी?’योगेश कहते हैं,’हां, आप जरूर ऐसा कर लेंगी।

देखें वीडियो

 

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment