कोरोना वायरस के चलते स्थगित हुआ आइफा अवॉर्ड समारोह

Last Updated 06 Mar 2020 03:02:21 PM IST

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड के आयोजकों ने कोरोना वायरस के संक्रमण की चिंताओं के मद्देनजर 27 से 29 मार्च तक मध्य प्रदेश के इन्दौर में होने वाले समारोह को स्थगित करने की घोषणा की है।


आईफा द्वारा शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया, ‘‘कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार के कारण बढ़ती चिंताओं के मद्देनजर मध्य प्रदेश सरकार, आईफा प्रबंधन और फिल्म उद्योग के लोगों से परामर्श के बाद बड़े पैमाने पर आईफा प्रशंसकों और सामान्य समुदाय के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मार्च 2020 में होने वाले बहुप्रतीक्षित वीकेंड समारोह और अवॉर्ड 2020 समारोह को स्थगित करने का फैसला लिया गया है।’’     

मालूम हो कि आईफा अवॉर्ड समारोह इस बार मध्य प्रदेश के इन्दौर में 27 से 29 मार्च को होने वाले थे। इसका एक कार्यक्रम 21 मार्च को भोपाल में भी होने वाला था।    

बयान में कहा गया कि मध्य प्रदेश में होने वाले आईफा समारोह की नयी तारीख और कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही की जाएगी।     

आईफा आयोजकों ने बयान में कहा है कि सभी संबंधित पक्षों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है और उम्मीद है कि सभी स्थिति की संवेदनशीलता को समझेंगे।

भाषा
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment