अमिताभ बच्चन ने 'गुलाबो सिताबो' को दिया ये शॉर्ट नेम

Last Updated 05 Mar 2020 01:00:06 PM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आने वाली फिल्म गुलाबो सिताबो के लिये शॉर्ट नेम दिया है।


अमिताभ इन दिनों आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म गुलाबो सिताबो में काम कर रहे हैं। फिल्म की कहानी एक खड़ूस मकान मालिक और उसके किरायेदार की है। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म गुलाबो सिताबो को एक शॉर्ट नाम भी दे दिया है।

महानायक ने ट्वीट कर कहा कि नई जनरेशन में चीजों को शॉर्ट फॉर्म में लिखने का चलन काफी चल रहा है।

उन्होंने लिखा, ‘‘टी 3459- नई पीढ़ी: नई पीढ़ी चीजों के शार्ट फॉर्म इस्तेमाल करती है, जैसे एलओएल, आरवोटीएफएल, जीवोएट आदि। मैंने के3जी बनाया था, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ये लोगों ने अपना लिया। अगला है गुलाबो सिताबो तो जीबो सीबो, कूल है न?’’

यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी।

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment