खासा व्यस्त रहा श्रद्धा कपूर का जन्मदिन, टाइगर ने दिया सरप्राइज

Last Updated 04 Mar 2020 01:14:47 PM IST

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर मंगलवार को 33 साल की हो गईं और उनका ये जन्मदिन व्यस्तताओं भरा रहा।


श्रद्धा ने अपने दिन की शुरुआत एक एनजीओ में विजिट के साथ शुरू की, जहां उन्होंने कुछ समय बुजुर्गो और खास बच्चों के साथ बिताया। उन्होंने सुबह इन्हीं बच्चों के साथ केक भी काटा।

इसके बाद समय आया एक बड़े सरप्राइज का, जो उनकी फिल्म "बागी 3" के सह-कलाकार और फिल्म की प्रोडक्शन टीम द्वारा दिया गया। श्रद्धा के घर पर उनके प्रशंसकों का जमावड़ा लगा था और तभी टाइगर ने 40 डांसर्स के साथ अचानक श्रद्धा के तीन मशहूर गानों पर डांस परफॉर्मेस देनी शुरू कर दी। यह सरप्राइज देख श्रद्धा बहुत खुश हुईं।



अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर ये सारी फोटो साझा कर, सबको धन्यवाद देते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा। "मैं बहुत खुश और आभारी हूं कि मैंने आशादान-मिशनरीज ऑफ चैरिटी, बाइकुला के इन खूबसूरत और बुजुर्गो के साथ अपना जन्मदिन मनाया।"

"बागी 3" 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को अहमद खान ने निर्देशित किया है। जिसमें टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर मुख्य किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में रितेश देशमुख भी हैं।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment