अमिताभ-आयुष्मान की फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज

Last Updated 31 Oct 2019 11:26:28 AM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म गुलाबो सिताबो का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।


अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म गुलाबो सिताबो का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है

आयुष्मान ने इस साल घोषणा की थी कि वह निर्देशक शूजित सरकार के साथ दूसरी फिल्म करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया था कि फिल्म का नाम है गुलाबो सिताबो और इसमें वह महानायक अमिताभ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर लिखा था,‘‘अमिताभ बच्चन सर और मेरी जोड़ी, एकदम गुलाबो सिताबो सी होगी।’’ अब इस फिल्म से आयुष्मान और अमिताभ का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों सितारों का फर्स्ट लुक पोस्ट किया है।

तस्वीर में आयुष्मान सिंपल कुर्ता और पायजामा पहने हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने हाथ में एक बैग रखा है वहीं अमिताभ ग्रीन कुर्ता और व्हाइट पायजामा में दिख रहे हैं। उन्होंने बड़ी दाढ़ी रखी है। उनका लुक ऐसा है जिसे पहचानना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। यह फिल्म 28 फरवरी, 2020 को रिलीज होगी।

 

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment