अमिताभ-आयुष्मान की फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म गुलाबो सिताबो का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।
![]() अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म गुलाबो सिताबो का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है |
आयुष्मान ने इस साल घोषणा की थी कि वह निर्देशक शूजित सरकार के साथ दूसरी फिल्म करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया था कि फिल्म का नाम है गुलाबो सिताबो और इसमें वह महानायक अमिताभ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर लिखा था,‘‘अमिताभ बच्चन सर और मेरी जोड़ी, एकदम गुलाबो सिताबो सी होगी।’’ अब इस फिल्म से आयुष्मान और अमिताभ का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों सितारों का फर्स्ट लुक पोस्ट किया है।
IT'S OFFICIAL... New release date... #GulaboSitabo to release *earlier*: 28 Feb 2020... Stars Amitabh Bachchan and Ayushmann Khurrana... Directed by Shoojit Sircar... Here's the first look of Ayushmann from the film: pic.twitter.com/wCZMZMXx29
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 30, 2019
तस्वीर में आयुष्मान सिंपल कुर्ता और पायजामा पहने हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने हाथ में एक बैग रखा है वहीं अमिताभ ग्रीन कुर्ता और व्हाइट पायजामा में दिख रहे हैं। उन्होंने बड़ी दाढ़ी रखी है। उनका लुक ऐसा है जिसे पहचानना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। यह फिल्म 28 फरवरी, 2020 को रिलीज होगी।
| Tweet![]() |