बिहार के बाद अब इस राज्य में टैक्स फ्री हुई ऋतिक की 'सुपर 30'

Last Updated 19 Jul 2019 01:33:41 PM IST

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 को बिहार के बाद अब राजस्थान में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने इस मामले में ट्वीट किया है।


राजस्थान में टैक्स फ्री हुई 'सुपर 30'

अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है। फिल्म शिक्षक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है, जो गरीब घरों से आने वाले बच्चों के लिए सुपर-30 नाम का प्रोग्राम चलाते है, जिससे वे आईआईटी-जेईई के लिए चयनित हो सकें।

ट्विटर पर इस बात की घोषणा करते हुए गुरुवार को गहलोत ने लिखा, "फिल्म सुपर-30 आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है, जो हाल के दिनों में एक प्रेरक फिल्म है। यह इच्छा शक्ति और दृढ़ निश्चय का जीता-जागता सबूत है।"

उन्होंने आगे कहा, "हमें ऐसी फिल्मों से प्रेरणा लेनी चाहिए, ताकि आज हमारे समाज के युवा 'शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता' के महत्व को समझें। मैं इस फिल्म को राजस्थान में टैक्स फ्री घोषित करता हूं।"



शिक्षक की समाज में भूमिका को उजागर करने वाली फिल्म 'सुपर 30' को बिहार सरकार पहले ही टैक्स फ्री कर चुकी है।

इंजीनियरिंग की कोचिंग का हब कहे जाने वाले राजस्थान के कोटा शहर को फिल्म में दिखाया गया है।

उदयपुर में आईएनओएक्स मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने के लिए 700 से ज्यादा बच्चों ने टिकट बुक कराईं हैं।
 

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment