विक्टर बनर्जी की मौत की अफवाह, बेटी ने कहा- वह स्वस्थ हैं
बॉलीवुड से टॉलीवुड तक लोकप्रिय कलाकार विक्टर बनर्जी के निधन की खबर से रविवार को पूरा सोशल मीडिया लबरेज रहा और वह अचानक चर्चा में छा गये।
![]() विक्टर बनर्जी (फाइल फोटो) |
बंगाली अभिनेता जिस्सु यू सेनगुप्ता के ट्वीटर हैंडल के जरिये 72 वर्षीय विक्टर की मौत की खबर फैली।
हालांकि सेनगुप्ता ने इसे फर्जी अकाउंट बताते हुए इस दावे से जुड़े खबर से साफ इंकार कर दिया।
विक्टर की बेटी किया बनर्जी ने भी उनके निधन के अफवाहों का भी साफ तौर से खंडन किया।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनके पिता बिल्कुल ठीक हैं और इन दिनों शूटिंग में व्यस्त हैं।
प्रसिद्ध अभिनेता विक्टर ने हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला और असमी भाषा की कई फिल्मों में काम किया है।
उन्होंने रोमन पोलांस्की, जेम्स आइवरी, सर डेविड लीन (ए पैसेज टू इंडिया), जेरी लंदन, रोनाल्ड नेम, सत्यजीत रे (घारे बैर), मृणाल सेन, श्याम बेनेगल, मुंतजुर रहमान अकबर और राम गोपाल वर्मा सहित कई निर्देशकों के साथ काम किया है।
| Tweet![]() |