अमरीश पुरी के जन्मदिन पर गूगल ने डूडल बनाकर किया याद

Last Updated 22 Jun 2019 09:51:38 AM IST

भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार अभिनेता अमरीश पुरी के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को गूगल ने विशेष डूडल बनाकर उन्हें याद किया।


हिंदी फिल्मों के सबसे यादगार विलेन अमरीश पुरी का आज 87वां जन्मदिन है। सिनेमा और रंगमंच पर अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 को पंजाब के नवांशहर में हुआ था। फिल्मों के प्रति उनका शुरू से ही झुकाव रहा था।

उन्होंने अपने फिल्मी सफर में अधिकतर नेगेटिव किरदार ही निभाए जिसे दर्शक आज भी याद करते हैं।

अमरीश पुरी ने ‘मिस्टर इंडिया’, ‘दामिनी’, ‘शहंशाह’,  ‘राम-लखन’,‘करण-अर्जुन’, ‘गदर: एक प्रेम कथा’ और  ‘नायक’  जैसी फिल्मों में यादगार निगेटिव किरदार अदा किए।

अपने फिल्मी करियर में अमरीश पुरी ने 400 से अधिक फिल्मों में काम किया। हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने मराठी, पंजाबी, मलयालम समेत कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया। अपने शानदार अभिनय से लोगों का मनोरंजन करने वाले अमरीश पुरी का निधन 12 जनवरी 2005 को मुंबई में हुआ था।
 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment