मैं फिल्म की फीस को लेकर समझौता नहीं करती: दीपिका

Last Updated 31 Dec 2018 12:23:54 PM IST

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह फीस के मामले में समझौता नहीं करती हैं।


दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)

दीपिका बॉलीवुड की उन गिनी चुनी चुनिंदा अभिनेत्रियों में शुमार हैं जिन्हें अभिनेताओं से भी ज्यादा फीस मिलती है। फिल्म पद्मावत के उन्होंने लिए अपने सह कलाकार रणवीर सिंह और शाहिद कपूर से ज्यादा फीस ली थी।

दीपिका ने कहा, ‘‘यह इस पर निर्भर करता है कि एक अभिनेता को कितना पैसा मिल रहा है। सबको पता है कि किसको कितना पैसा मिलता है और मैं ऐसे में भ्रम का शिकार नहीं होती हूं।’’

उन्होंने ने कहा, ‘‘मुझे भी इस बारे में पता है कि मैं कितनी काबिल हूं। मुझे ये भी पता है कि तीनों खान या रणवीर, वरुण जैसे न्यू कमर्स की तुलना में मैं कितनी लायक हूं। मुझे पता है कि मैं कहां खड़ी हूं। मुझे फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट का भी पता रहता है। यदि किसी भी फिल्म की लागत कम है तो मैं पैसे की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देती लेकिन अच्छे बजट में बनी फिल्म में मैं अपनी फीस कम करने के पक्ष में नहीं रहती। इसके लिए कलाकारों को अपनी फीस के साथ समायोजन करना होगा।’’

दीपिका ने कहा, ‘‘यदि कोई निर्देशक ऐसा कहता है कि वे मेरे साथ फिल्म में इसलिए ऐसा करना चाहते हैं क्योंकि फिल्म का लीड एक्टर रणबीर कपूर है और उन्हें ज्यादा फीस देनी है। ऐसा नहीं चलेगा। ऐसे में मैं समझौता नहीं करूंगी। ऐसे में मैं बराबर पैसे की मांग करूंगी।’’

 

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment