शादी के बाद दीपिका की तारीफ में रणवीर ने कहा- मेरी बीवी नंबर 1

Last Updated 13 Dec 2018 10:48:27 AM IST

अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि उन्हें अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण पर बहुत गर्व है। उनका कहना है कि वह जो भी करती हैं, उसमें अपना 100 फीसदी देती हैं।


रणवीर ने दीपिका की तारिफ

इस सप्ताहांत रणवीर जी टीवी के 'सा रे गा मा पा' शो में बतौर गेस्ट दिखाई देंगे।

इस एपिसोड की शूटिंग के दौरान रणवीर, ऐश्वर्या पंडित नाम की एक प्रतियोगी की परफॉर्मेस देखकर चकित हो गए।

ऐश्वर्या ने 2013 की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' के गाने 'नगाड़ा संग ढोल' गाया था।

उन्होंने गाने की शूटिंग के दिनों को याद किया।

रणवीर ने कहा, "इस गीत ने मेरी पुरानी यादें याद दिला दी। मैं उससे पहले शायद ही कभी दीपिका से मिला होऊंगा। उस समय आकर्षण तक ही सीमित था। जब मैंने उन्हें (दीपिका) 'नगाडा..' पर परफॉर्म करते देखा, तो चीजें बदल गईं। उसके बाद मैंने कलाकार के रूप में उन्हें और अधिक सम्मान देना शुरू कर दिया।"

उन्होंने कहा, "मुझे अपनी पत्नी पर बहुत गर्व है, वह जो करती हैं, उसमें अपना 100 फीसदी देती हैं। मुझे याद है 2015 में दीपिका ने बैक टू बैक पांच ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थी।"

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment