मैं लकी हूं कि मुझे कभी संघर्ष करना नहीं पड़ा : अजय देवगन
बॉलीवुड के ‘सिंघम’ स्टार अजय देवगन का कहना है कि उन्हें कभी संघर्ष करना नहीं पड़ा है.
![]() अजय देवगन (फाइल फोटो) |
अजय देवगन को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये ढ़ाई दशक हो गया है. उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, हम लोग काम को इतना सीरियसली नहीं लेते थे. जो अच्छा लग रहा है, वो करते जाते थे. मैं हमेशा से बहुत लकी रहा हूं कि मुझे कभी भी ‘स्ट्रगल’ नहीं करना पड़ा. हां मैंने बहुत मेहनत जरूर की है लेकिन मेरी लाइफ में ऐसा समय कभी नहीं आया कि लोग कहे कि मेरा बुरा वक्त चल रहा है या अब मेरा करियर फ्लॉप है.
अजय देवगन ने कहा, बहुत कम लोग होते हैं जो 20-22 साल तक टिकते हैं. हम पांच-छह लोग टिके हैं और मुझे इस बात पर गर्व है.
शाहरूख, सलमान की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं क्योंकि वे ये देख नहीं रहे हैं कि सोशल मीडिया पर फैन उनसे क्या कह रहा है. यदि फैन कह रहे हैं कि ऐसी फिल्में नहीं करनी चाहिए तो उसकी बात मान लेनी चाहिए. क्योंकि फिर वे फिल्म नहीं देखेंगे.
| Tweet![]() |