एक समान है अजय और मेरी कार्य शैली: इमरान हाशमी
फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि अजय देवगन के साथ काम करने के बाद उन्हें यह महसूस हुआ कि जब बात अभिनय शैली की आती है तो उन दोनों को वह एक ही जगह पाते हैं.
![]() (फाइल फोटो) |
वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई के बाद बादशाहो में एक बार फिर हाशमी, देवगन और निर्देशक मिलन लूथरिया ने मिलकर काम किया है.
पीटीआई-भाषा को दिए एक साक्षात्कार में इमरान ने बताया, अजय और मेरी शैली (अभिनय की) एक ही है. सेट पर हम चर्चा कम करते हैं, हम सिर्फ दृश्य पर ध्यान देते हैं और उस पर काम करते हैं और अगर वे कुछ अतिरिक्त करना चाहते हैं तो फिर वे निर्देशक से बोलते हैं. कुछ अभिनेता इस पर लगातार चर्चा करते रहते हैं और हम उनमें से नहीं हैं. और मैं खुश हूं कि अजय और मैं एक ही ढंग से काम करते हैं, हम पहले काम करते हैं और फिर अगर उसमें कुछ शामिल करने की जररत होती है तो हम उस पर विचार करते हैं. उनके साथ काम करने में कोई परेशानी व झिझक नहीं है.
कई सितारों से सजी फिल्म बादशाहो में इमरान हाशमी, अजय देवगन, संजय मिश्रा, विद्युत जामवाल, इलियाना डि क्रूज और ईशा गुप्ता ने अभिनय किया है.
यह फिल्म एक सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
| Tweet![]() |