रिया सेन ने अपने मित्र शिवम के साथ रचाया विवाह
Last Updated 18 Aug 2017 08:04:33 PM IST
अभिनेत्री रिया सेन लम्बे समय से अपने बॉयफ्रेंड रहे शिवम तिवारी के साथ एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गयी.
![]() (फाइल फोटो) |
रिया की बहन राइमा सेन ने गुरुवार को हुई इस शादी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की. बताया जाता है कि शादी पुणो में हुई है.
तस्वीर में रिया परम्परागत बंगाली वधू की वेशभूषा में नजर आयीं. तस्वीर में अभिनेत्री की मां मून मून सेन भी दिखाई दीं.
राइमा ने हल्दी समारोह से ली गयी तस्वीरें भी पोस्ट की.
रिया ने कुछ समय से किसी बॉलीवुड फिल्म में काम नहीं किया. हालांकि उन्होंने कुछ बंगाली फिल्मों में काम किया.
वह इस समय एकता कपूर की वेब सीरिज रागिनी एमएमएस 2.2 की शूटिंग में व्यस्त है.
| Tweet![]() |