सेंसर बोर्ड से निहलानी की विदाई, प्रसून नए अध्यक्ष

Last Updated 12 Aug 2017 06:40:05 AM IST

सेंसर बोर्ड के विवादास्पद अध्यक्ष पहलाज निहलानी की शुक्रवार को विदाई हो गई. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने उन्हें छह महीने पहले ही हटा दिया था.


सेंसर बोर्ड से पहलाज निहलानी की विदाई (फाइल फोटो)

गीतकार प्रसून जोशी को नया मानद अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह सरकार से वेतन नहीं लेंगे. उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभावी हो गई है. वह तीन साल के लिए इस पद पर रहेंगे. उनके साथ 12 सदस्यों की भी नियुक्ति की गई है. विद्या बालन को भी सदस्य मनोनीत किया गया है.

निहलानी को जनवरी 2015 में 23 सदस्यीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. फिल्मों को सेंसर करने को लेकर निहलानी शुरू से ही विवादों में घिरे रहे. उनकी नियुक्ति पर भी विवाद उठा था. पद संभालने के बाद उन्होंने फिल्मों के प्रमाणन के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए थे जिन्हें फिल्म उद्योग से जुड़े कई लोगों ने बहुत सख्त और अतार्किक करार दिया था.



उड़ता पंजाब फिल्म में 98 कट लगाकर वह और विवाद में आ गए थे. निहलानी के साथ ताजा विवाद तब जुड़ा, जब उन्होंने मधुर भंडराकर की फिल्म लिपस्टिक अंडर माई बुर्का में कुछ संवादों और दृश्यों को लेकर आपत्ति जताई और उसे सेंसर सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया. इसके बाद फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण के आदेश पर इस फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट दिया गया.

सेंसर बोर्ड ने सुप्रसिद्ध अर्थशास्त्री अर्मत्य सेन के वृत्तचित्र ‘द आग्यरूमेंटेटिव इंडियन’ से भी कुछ शब्दों को हटाने को कहा था. शाहरुख खान की फिल्म हैरी मेट सेजल में भी उन्होंने कांटछांट की थी. नियुक्त किए गए नए सदस्यों में गौतमी, नरेंद्र कोहली, नरेंश चंद्र लाल, नील हरबर्ट, विवेक अग्निहोत्री, वामन केंद्रें, विद्या वालन, टीएस नागभालन, नरेश पतंगे, वाणी त्रिपाठी, जीविता राजशेखर, मिहिर भूटा शामिल हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment