विनोद खन्ना अस्पताल में भर्ती, बीमारी ने बदल दिया इतना...

Last Updated 06 Apr 2017 10:59:37 AM IST

दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना इन दिनों बिमारी से झूझ रहे हैं. ..


विनोद खन्ना अस्पताल में भर्ती

शुक्रवार रात उन्हें अस्पताल में भर्ती करया गया. डॉक्टर्स के मुताबिक उन्हें शरीर में पानी की कमी हैं. बता दें कि विनोद खन्ना को एचएन रिलायंस फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करया गया था.

उनके बेटे, एक्टर राहुल खन्ना ने बताया कि मैं डॉक्टर्स और अस्पताल के स्टाफ का बहुत आभारी हूं. उन्होंने डैड की देखभाल बहुत अच्छे से की. अस्पताल ने भी यह कंफर्म किया था कि विनोद खन्ना की स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा है और उन्हें जल्द डिसचार्ज कर दिया जाएगा.



अब खबरों की मानें तो उन्हें ब्लैडर कैंसर है. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. 70 वर्षीय विनोद खन्ना 141 फिल्में दे चूके हैं. हाल ही में वह दिल वालें में नजर आए थे.

उन्होंने 'कुर्बानी', 'पूरब और पश्चिम' और 'रेशमा और शेरा' जैसी कई शानदार फिल्मों से अपनी पहचान बनाई. बता देंकि फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी उन्हें सफलता मिली है.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment