'भाबी जी घर पर हैं' को लगा दूसरा झटका, 'अंगूरी भाभी' के बाद 'अनीता भाभी' भी छोड़ रही शो!

Last Updated 06 Apr 2017 10:22:13 AM IST

दर्शकों को हसांकर लोटपोट कर देने वाला शो \'भाबी जी घर पर हैं\' को दूसरा झटका लग गया...


'अंगूरी भाभी' के बाद... अब 'अनीता भाभी' भी छोड़ रही शो!

गौरतलब है कि अनीता भाभी \'सोम्या टंडन\' के शो में आने से पहले अंगूरी भाभी \'शिल्पा शिंदे\' ने \'भाबी जी घर पर हैं\' के जरिए लोगों से खूब प्यार बटोरा लेकिन उसके बाद उन्होंने शो छोड़ दिया.

फिर अनीता भाभी \'सोम्या टंडन\' के साथ शो की शुरूआत हुई, उन्हें थोड़ा वक्त लगा पर समय से लोगों ने उन्हें पसंद किया. लेकिन अब वह भी इस शो को छोड़ने का मन बना रही हैं.

बता दें कि अनीता भाभी \'सोम्या टंडन\' \'जब वी मेट\' और \'डांस इंडिया\' जैसे पॉपुलर शो में एंकरिंग कर चुकी हैं, पर उन्हें पहचान \'भाबी जी घर पर हैं\' शो से ही मिली पर फिर भी वह इस शो को छोड़ना चाहती हैं.

वजह तो साफ नहीं हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि जैसे शिल्पा ने प्रोड्यूसर पर छेड़खानी का आरोप लगाया. क्या सोम्या की भी यही परेशानी है? अब देखने वाली बात यह होगी कि यह शो कैसे दर्शकों को अपने साथ जोड़े रखता है.

 

योगिता चौहान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment