'बहन होगी तेरी' का Poster जारी, शिव अवतार में राजकुमार राव

Last Updated 05 Apr 2017 12:43:52 PM IST

अभिनेता राजकुमार राव की आगामी फिल्म 'बहन होगी तेरी' का पोस्टर जारी कर दिया गया है.


(फाइल फोटो)

इस पोस्टर में अभिनेता राजकुमार ईश्वरीय वेशभूषा में चांदी की मोटरसाइकिल पर बैठे दिखाई दे रहे हैं.

फिल्म के निर्माता अमूल विकास मोहन ने ट्विटर पर इस पोस्टर को ''बहन होगी तेरी का टीजर पोस्टर.. ट्रेलर जल्द ही..राजकुमार राव, श्रुति हासन, गौतम गुलाटी.'' शीर्षक के साथ साझा किया.

इस फिल्म के पोस्टर में राजकुमार भगवान शिव की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं, जिसमें वह एक मोटरसाइकिल पर पैरों में चप्पल के साथ, लंबे बालों, सिर पर अर्धचंद्राकार आकृति और रुद्राक्ष की माला के अलावा अपने चेहरे पर उबाऊ आभा लिए विशेष मुद्रा में बैठे हुए हैं.

इस पोस्टर की पृष्ठभूमि में एक सड़क है, जिसके किनारे की दुकानें बंद दिखाई दे रही हैं.

इस फिल्म का निर्देशन अजय के. पन्नालाल ने किया है. उन्होंने बताया कि यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें गौतम गुलाटी और श्रुति हासन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment