आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' का chapter-2 गब्बर और सांभा रिलीज, देखें VIDEO
बॉलीवुड अभिनेता अयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा की आगामी फिल्म \'मेरी प्यारी बिंदू\' का पहले चैप्टर के बाद दूसरा चैप्टर रिलीज कर दिया गया है.
![]() 'मेरी प्यारी...' का चैप्टर-2 गब्बर और सांभा रिलीज, देखें VIDEO |
इस कहानी की शुरूआत होती है अयुष्मान खुराना की टाइपिंग से जिसमें वह लिखते है. 'मेरी प्यारी बिंदू' का चैप्टर-2 गब्बर और सांभा. इस चैप्टर में अब वो चैप्टर-1 वाले बच्चे बड़े हो चुके हैं और परिणीति एक नटखट सी लड़की है जो सभी को परेशान करती है पर अयुष्मान को वो बेहद पसंद है इसलिए तो वह इसकी मदद करता है.
ट्रेलर में एक डयलॉग है वो गब्बर में सांभा, वो मुन्ना में सर्किट, वो गुरूजी में भोला... इस प्यारे से ट्रेलर में बिंदू आयुष्मान को जिंदगी मस्ती से जीने की सलाह बता रही हैं. इससे पहले फिल्म का टीजर और एक गाना रिलीज हो चुका है जिसे परिणीति चोपड़ा ने अपनी आवाज दी है.
फिल्म के ट्रेलर का पहला भाग आपको बचपन की मासूम मोहब्बत की याद दिलाएगा और दूसरा भाग जवानी के दिन याद दिलाएगा. यह फिल्म यश राज बैनर के तले बन रही है. फिल्म के डाइरेक्ट अक्षय रॉय हैं.
बता दें कि 'मेरी प्यारी बिंदू' का ट्रेलर 5 चैप्टर में रिलीज किया जाएगा. जिसमें दो चैप्टर रिलीज किए जा चूके हैं.
'मेरी प्यारी बिंदू' का चैप्टर-1:
| Tweet![]() |