अभिनेता अली फजल अब अंतर्राष्ट्रीय टैलेंट एजेंसी के साथ करेंगे काम
फिल्म \'विक्टोरिया एंड अब्दुल\' में जूडी डेंच के साथ काम कर रहे बॉलीवुड अभिनेता अली फजल को एक टैलेंट मैनैजमेंट कंपनी ने अनुंबधित किया है.
![]() (फाइल फोटो) |
एक बयान के मुताबिक, अली को जूलियन बेलफ्रेज एसोसिएट्स ने अनुबंधित किया है.
अभिनेता ने कहा, "मेरा सवाल विक्टोरिया बेलफ्रेज (प्रंबध निदेशक) से यह रहा कि उन्होंने मुझे ही क्यों चुना और मुझमें क्या देख कर उन्होंने अनुबंधित किया? ..वह फिल्म \'विक्टोरिया एंड अब्दुल\' के फुटेज देखकर बेहद उत्साहित हो गईं और मुझे लगता है कि उन्हें मुझमें कुछ खास दिखा होगा."
अभिनेता ने कहा कि जूलियन बेलफ्रेज एसोसिएट्स के साथ काम करने को लेकर वह बेहद उत्सहित हैं. यह उनके लिए नया बाजार है.
अली \'3-इडियट्स\', \'फुकरे\', \'हैप्पी भाग जाएगी\' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. हॉलीवुड में उन्होंने फिल्म \'फ्यूरियस-7\' से आगाज किया.
फिल्म \'विक्टोरिया एंड अब्दुल\' 22 सितंबर को रिलीज होगी.
अली आगामी बॉलीवुड फिल्म \'फुकरे रिटर्न्स\' और \'तड़का\' में भी नजर आएंगे.
| Tweet![]() |