आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' का ट्रेलर chapter-1 रिलीज
विकी डोनर से अपने करियर की शुरूआत करने वाले आयुष्मान खुराना अब परिणीति चोपड़ा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.
![]() 'मेरी प्यारी बिंदू' का चैप्टर-1 रिलीज, देखें VIDEO |
आयुष्मान और परिणीति पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. दरअसल, अब दोनों की आगामी फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' के ट्रेलर का पहला चैप्टर रिलीज कर दिया गया. इससे पहले फिल्म का टीजर और एक गाना रिलीज हो चुका है जिसे परिणीति चोपड़ा ने अपनी आवाज दी है.
फिल्म के डाइरेक्ट अक्षय रॉय हैं. बता दें कि 'मेरी प्यारी बिंदू' का ट्रेलर 5 चैप्टर में रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म यश राज बैनर के तले बन रही है. इस बात से तो आप मुखातिब होंगे की यश राज बैनर अपनी फिल्मों के प्रमोशन को लेकर हमेशा कुछ नया करने में आगे रहा है और अब वह 'मेरी प्यारी बिंदु' के ट्रेलर के साथ प्रमोशन का एक नया प्रयोग कर रहे हैं.
फिल्म के ट्रेलर का पहला भाग आपको बचपन की मासूम मोहब्बत की याद दिलाएगा, जिनकी दोस्ती शुरू हुई समोसे और चटनी से और फिर इनकी यही दोस्ती उनके बड़े होने के बाद गहरी चाह में बदल जाती है.
ट्रेलर के पहले भाग में आयुष्मान खुराना की आवाज सूत्रधार के रूप में हैं जो इस कहानी को बताते हुए कहते हैं कि कैसे 1983 में बिंदू उनके घर के पास रहने आती है और वह उसे देखता ही रह जाता है. अपने नए पड़ोसियों के लिए आयुष्मान की मां कीमा समोसे और हरी चटनी बनाती हैं और उसे देने वह जाते हैं.
यहां देखें ट्रेलर:
| Tweet![]() |