ट्विंकल खन्ना ने करण जौहर से ‘माय नेम इज खन्ना’ फिल्म बनाने को कहा

Last Updated 03 Apr 2017 02:52:52 PM IST

अभिनेत्री से लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना ने फिल्मनिर्माता करण जौहर से कहा है कि ट्विंकल ने करण से कहा की उन्हें साल 2010 की मशहूर फिल्म ‘माय नेम इज खान’ का सीक्वल बनाना चाहिए और इसका नाम ‘माय नेम इज खन्ना’ रखना चाहिए.


ट्विंकल खन्ना ने करण जौहर कि ये गुजारिश..(फाइल फोटो)

ट्विंकल ने मजाक में कहा कि जौहर अगर शाहरूख खान अभिनित फिल्म ‘माय नेम इज खान’ का सीक्वल बनाते हैं तो वह इस फिल्म के साथ वापसी करेंगी.
   
इस मजाक की शुरआत उस समय हुई जब 44 वर्षीय फिल्मनिर्माता ने टिवंकल के एक मोबाइल फोन वाले विज्ञापन के लुक की तारीफ की. जौहर ने ट्विटर पर लिखा था, ‘आपने अपने शब्दों से धमाल मचाया और अब कैमरे के सामने भी प्रदर्शन दमदार’.
   
 

इस पर ट्विंकल ने ट्वीट किया, ‘अब आप मुझसे प्रभावित हैं तो क्या मैं आपको ‘माय नेम इज खान’ का सीक्वल बनाने की सलाह दे सकती हूं. इसमें दो शब्द और जोड़ लेना और इसका नाम ‘माय नेम इज खन्ना’ रखना और फिल्म में मुझे काम देना’.
   
इस पर जौहर ने कहा, ‘डार्लिंग आपने मेरे पहले ऑफर को ठुकरा दिया था और अब मैं हमेशा के लिए इसके लिए दुखी हूं’. ट्विंकल ने जौहर के निर्देशन की पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में काम करने से इनकार कर दिया था.


   
   
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment