'बाहुबली 2' अब तक की सबसे बड़ी हिट होगी: करण जौहर

Last Updated 02 Apr 2017 03:18:44 PM IST

फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी के दोनों भाग रिलीज होने के दो सप्ताह के भीतर अप्रैल में यह अब तक की सबसे बड़ी हिट होगी.


''बाहुबली 2' अब तक की सबसे बड़ी हिट होगी'

उन्होंने यह भी कहा कि \'बाहुबली: द कॉन्क्लूजन\' बड़ी और भव्य फिल्म बनने वाली है. \'बाहुबली: द कॉन्क्लूजन\' 28 अप्रैल को रिलीज होगी. इसका पहला भाग चुनिंदा थियेटर में सात अप्रैल को रिलीज किया जा रहा है.

करण फिल्म के हिंदी संस्करण का वितरण करेंगे. उन्होंने कहा, \'जब दो वर्ष बाद भी फिल्म अपने स्थान पर बनी हुई है, आप लोग इसे हर तरह से पसंद करते हैं. प्रदर्शकों और फिल्म प्रेमियों दोनों ने \'बाहुबली\' के अनुभव के आधार पर हमसे संपर्क किया है.\'

उन्होंने कहा, \'हालांकि, हम 7 अप्रैल को एक विशेष प्रस्ताव के साथ पहले भाग को फिर से जारी कर रहे हैं, जो दोनों भागों के लिए टिकट का ख्याल रखता है. हम उत्साहित हैं. अप्रैल सबसे बड़ी फिल्म का साक्षी होगा\'.

ए.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित, अर्का एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म में प्रभास के अलावा, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सत्यराज और राम्या कृष्णन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment