हिमाचल के चंबा में कार के खाई में गिरने से छह लोगों की मौत

Last Updated 08 Aug 2025 03:27:22 PM IST

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक कार के 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार एक ही परिवार के पांच लोगों समेत छह व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


हिमाचल के चंबा में कार के खाई में गिरने से छह लोगों की मौत

यह दुर्घटना चंबा जिले के तीसा उपमंडल में चनवास के पास उस समय हुई जब एक सरकारी स्कूल का शिक्षक अपने परिवार के साथ बनीखेत से अपने घर लौट रहा था।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, ऊपर से गिरी एक चट्टान कार से टकराई जिसके बाद गाड़ी खाई में गिर गई। जब कार खाई में गिरी, उस समय परिवार के लोग अपने घर से लगभग एक किलोमीटर दूर थे।

चीख-पुकार सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को तुरंत सूचित कर बचाव कार्य शुरू किया।

पुलिस ने बताया कि हादसे में शिक्षक राजेश, उसकी पत्नी हंसो (36), उसके बेटा दीपक (15), बेटी आरती (17), रिश्तेदार हेमराज और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। इस व्यक्ति को परिवार ने अपनी कार में ‘लिफ्ट’ दी थी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुई और शवों को निकालने में करीब छह घंटे लगे।

उसने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा
शिमला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment